Bihar Local News Provider

ट्रिपल मर्डर केस: विधायक के साजिश रचने की हो रही जांच

हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में हुए ट्रिपल मर्डर में विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय की भूमिका की एसआईटी जांच कर रही है। हालांकि दस दिनों के बाद भी विधायक के खिलाफ पुलिस को कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल सका है।

मामले में विधायक को छोड़कर सभी नामजद आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बुधवार की देर शाम को पुलिस ने एक अन्य आरोपित बटेश्वर पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसके कोर्ट में सरेंडर करने की चर्चा थी। लेकिन ,पुलिस का कहना है कि बटेश्वर पाण्डेय को हथुआ से गिरफ्तार किया गया। 24 मई की देर शाम हथुआ थाने के रूपनचक गांव में जेपी यादव के पिता महेश चौधरी, उसकी मां संकेशिया देवी व भाई शांतनु यादव की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय के बड़े भाई सतीश पांडेय व जिला परिषद अध्यक्ष भतीजे मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर पूर्व में ही न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है।

[the_ad id=”11915″]
वारंट के लिए कोर्ट में दी थी अर्जी :हथुआ थाने के रूपनचक गांव में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपित बटेश्वर पांडेय के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में अर्जी दी थी। अर्जी देने के बाद पुलिस की टीम कोर्ट से वारंट जारी होने की इंतजार कर रही थी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बटेश्वर पांडेय हथुआ बाजार में है तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।