जिले के मीरगंज तथा सिधवलिया में एक महिला सहित दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मीरगंज थाना क्षेत्र के खेमन टोला गांव में तालाब के किनारे इसी गांव के एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसे परिजन उठा कर अपने साथ लेकर चले गए। वहीं सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर एक महिला बेहोशी की हालत में पाई गईं। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। 1बताया जाता है कि सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर 40 वर्षीय एक महिला को प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों ने बेहोशी की हालत में पड़े हुए देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस महिला का उठा कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय महिला की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह महिला कहां से सिधवलिया स्टेशन पहुंची तथा कैसे बेहोश हो गई थी, यह रहस्य बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ मीरगंज थाना क्षेत्र के खेमन टोला गांव में सोमवार की सुबह एक युवक को तालाब के किनारे पड़े देखकर ग्रामीणों ने सकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिले पर मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना सूचना दिए शव को उठाकर घर लेकर चले गए तथा शव को दफना दिया। ग्रामीणों से इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।1 बताया जाता है कि खेमन टोला गांव निवासी तबरेज आलम का पुत्र जुल्फिकार अली पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण परेशान रहता था। इसी बीच सोमवार की सुबह वह तालाब के किनारे अचेत अवस्था में पाया गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। परिजनों का कहना था कि तालाब में डूबने से युवक की मौत हुई है। वहीं चिकित्सकों के अनुसार युवक की मौत अगर तालाब में डूबने से हुई तो उसके पेट में पानी भरा रहता। लेकिन युवक के पेट में पानी नहीं था।