Bihar Local News Provider

गोपालगंज: ट्रक ने बाइक सवार चाचा-भतीजा को रौंदा, चाचा की मौत

शहर के थावे रोड में बुधवार की दोपहर गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक सवार चाचा तथा भतीजा को रौंद दिया। जिससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई तथा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव निवासी अशरफ अली अपने भतीजा सद्दाम अली के साथ अपने कान का इलाज कराने जिला मुख्यालय में स्थित एक नर्सिंग होम आए थे। इलाज कराने के बाद चाचा भतीजा बाइक से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि शहर के थावे रोड स्थित चिकित्सक आलोक कुमार सुमन के मकान के समीप बाइक चला रहे अशरफ अली आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने लगे। तभी सामने से एक वाहन आ गया। वाहन से बचने के लिए अचानक इन्होंने बाइक को ट्रक के आगे घूमा दिया। जिसे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे अशरफ अली की मौके पर ही मौत हो गई तथा भतीजा सद्दाम अली गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। ट्रक को जब्त कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भतीजा का कहा मानते तो नहीं जाती जान:
अशरफ अली अपने भतीजा के साथ जिला मुख्यालय से बाइक से वापस घर लौट रहे थे तब भतीजा सद्दाम अली ने उनसे कहा था कि चाचा रूट बदल कर चलते हैं। लेकिन चाचा को गांव जल्दी पहुंचना था। ऐसे में चाचा अशरफ अली बाइक पर सद्दाम को बैठा कर थावे रोड की तरफ से तेजी में निकलने लगे। इसी बीच ट्रक को ओवर टेक करने के दौरान वे उसकी चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई तथा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंचने परिजनों ने कहा कि काश अशरफ अली अपने भतीजा का कहना मान गए होते तो शायद हादसा नहीं हुआ होता।