स्थानीय प्रखंड के एक शिक्षण संस्थान के बाहर छात्राओं के साथ छेड़खानी कर रहे एक सिरफिरे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। आरोपित युवक आलम मियां बताया गया है। वह एक सप्ताह से छात्राओं को परेशान कर रहा था। रविवार को छात्राओं के अभिभावकों ने एकजुट होकर उसे दबोच लिया। इस दौरान लोगों से हाथापाई कर वह अपनी बाइक को छोड़कर घर भाग निकला। इसके बाद उसे खदेड़ कर उसके घर से दोबारा पकड़ लिया गया। मामले में शिक्षण संस्थान के संचालक सरेयां पहाड़ गांव के विकास कुमार दुबे के बयान पर सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। जिसमें तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने आलम मियां पर छेड़खानी व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।