Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

थावे के अधेड़ की असम में जहर खिलाकर हत्या

थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव के साहेब मियां नामक अधेड़ की असम के डिब्रूगढ़ में जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। अधेड़ की हत्या की खबर आने के बाद मृत युवक के घर चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार साहेब मियां करीब 15 साल से पंजाब के धागा मिल में काम करते थे। वे अपने पत्नी के साथ पंजाब में रहते थे। बताया जाता है कि वे अपनी पत्नी बेबी देवी के साथ एक सप्ताह पहले असम के डिब्रूगढ़ में घूमने के लिए गए थे। शनिवार की रात्रि उनकी जहर खिलाकर डिब्रूगढ़ में हत्या कर दी गई। साहेब मियां के पुत्र अहमद मियां ने बताया कि उनके पिता की जहर खिलाकर हत्या की गई है।