Bihar Local News Provider

थावे: रिश्तेदारी में आए अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत

थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में अपने रिश्तेदार के आए एक अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में रविवार को मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थावे थाने की पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को मृत अधेड़ के परिजनों को सौंप दिया। वही परिजनों का आरोप है मृतक का शव जिस जगह से बरामद किया गया है, वहां बोरा में बिना लेबल के शराब बरामद किया गया है। परिजन घटना स्थल से शराब बरामद होने के बाद भी मामले को रफा-दफा करने तथा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना के बलथरी निवासी रामसेवक तिवारी अपने रिश्तेदार के घर थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी रामा पाण्डेय के यहां किसी कार्य से आए थे। रविवार की सुबह गांव के सटे बागीचे में अधेड़ रामसेवक तिवारी मृत अवस्था में पाए गए। बगीचे में शव देखने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी थावे थाने की पुलिस को दी। परिजनों का आरोप था कि पुलिस को सूचना देने के तीन घंटे बाद मौके पर एक पुलिस कर्मी के साथ चौकीदार पहुंचा। जिसने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार करते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीण व परिजनों ने आरोप लगाया कि जहां मृत अधेड़ का शव पड़ा था, वहां एक बोरा में बिना लेबल के शराब की कई बोतलें भी मिली। लेकिन पुलिस ने शराब की बोतलों के बारे में भी कोई पड़ताल नहीं की। इस संबंध में जब थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे कोर्ट के कार्य से बाहर हैं। वापस लौटने के बाद वे मामले की जांच करेंगे।