Bihar Local News Provider

विजयीपुर: अधेड़ की भाला घोंप कर हत्या, चार आरोपित गिरफ्तार

विजयीपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को भाला घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी बीच अधेड़ को बचाने पहुंचे परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस घटना को बाद सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर ले जाया गया। जहां सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
 
सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना को लेकर घायल के बयान पर 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि मझवलिया गांव निवासी 55 वर्षीय रामभजन यादव के घर के दरवाजे के पास रविवार की देर शाम एक युवक लघुशंका करने लगा। जिसे देखकर अधेड़ लघुशंका कर रहे युवक को डांट फटकार लगाने लगे। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते युवक के पक्ष के लोग लाठी डंडा, फरसा व भाला लेकर रामभजन यादव के घर पर पहुंच गए तथा इन पर हमला कर दिया। हमला से बचने के लिए अधेड़ घर के अंदर भागे, लेकिन इन्हें पकड़ कर घर से बाहर खींच कर भाला घोंप दिया। इस बीच अधेड़ को बचाने पहुंचे इनके पुत्र अखिलेश यादव, कमलेश यादव तथा पत्नी सुभावती देवी को भी मारपीट कर घायल करने के बाद हमलावर भाग निकले। हमलावरों के भाग जाने के बाद इस घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई।
[the_ad id=”11915″]
सूचना मिलने पर पुलिल बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर में भर्ती कराया। जहां सभी घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अधेड़ रामभजन यादव की मौत हो गई। इस घटना को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती अधेड़ के पुत्र अखिलेश यादव के बयान पर उनके ही गांव के निवासी काली यादव, धर्मेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, रोहित यादव, राहुल यादव, चंद्रशेखर यादव, ललिता कुमारी, सीमा कुमारी, सुमन देवी, लखपति देवी तथा जयपति देवी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित लाखपति देवी, सुमन देवी, ललिता कुमारी तथा सीमा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है।