Bihar Local News Provider

गोपालगंज: बीस लाख फिरौती के लिए अपहृत किया गया बच्चा बरामद

शहर के राजीव नगर मोहल्ले से बीस लाख रुपया फिरौती के लिए अपहृत किए गए एक तीन साल क बच्चे को पुलिस ने अपहरण के पांच घंटे के अंदर एक निर्माणधीन भवन से बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को अपहरण करने के मामले में उसके मौसेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि बंजारी ब्रह्मस्थान पथ मोहल्ला निवासी पिकल श्रीवास्तव का पुत्र तीन वर्षीय अंश श्रीवास्तव अपनी मां सीमा श्रीवास्तव के साथ रविवार की देर शाम शहर के राजीव नगर वार्ड 14 निवासी अपने पिता के चाचा के घर गया था। चचेरे बाबा के घर जाने के बाद अंश अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेलने लगा। इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। बताया जाता है कि बच्चे के अपहरण के आधा घंटे बाद सीमा श्रीवास्तव के मोबाइल फोन पर मैसेज आया कि उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है। पुत्र को छोड़ने के लिए बीस लाख रुपया फिरौती मांगी गई। बताया जाता है कि मैसेज आने के बाद अंश के अपहरण की जानकारी स्वजनों को मिली। अपहृत बच्चे की मां ने पुलिस को इस वारदात की सूचना दिया। बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर एसडीपीओ नरेश पासवान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम बच्चे की तलाश में जुट गई। इसी बीच पुलिस टीम को सूचना मिली कि अपहृत बच्चे को राजीव नगर के समीप स्थित एक पुल पास निर्माणाधीन मकान में रखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर अपहृत अंश कुमार को बरामद कर लिया। बच्चे को बरामद करने के बाद पुलिस ने बच्चे के मौसेरा भाई आदित्य कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे का अपहरण उसके मौसेरे भाई ने किया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।