Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अब शहर से लेकर गांवों में लाठी लेकर गश्त करेगी पुलिस

जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस ने सख्त तेवर अपना लिया है। अब लॉकडाउन तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए पुलिस शहर से लेकर गांवों में लाठी लेकर गश्त करेगी। नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद सोमवार को पुलिस लाठी लेकर गश्त पर निकल गई। इस दौरान बेवहज घूम रहे लोगों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई। पुलिस के इस तेवर को देखकर बेवहज बाहर निकलने लोग वापस अपने अपने घरों में दुबक गए।
 
लॉकडाउन का पालन करने के लिए पुलिस हर चौक चौराहों पर तैनात है। पुलिस मुख्य सड़कों पर गश्त भी कर रही है। लेकिन शहर के गली मोहल्लों तथा गांवों में लोग घरों से बेवहज बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच रविवार को जिले में एक साथ नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पुलिस ने लॉकडाउन का गली मोहल्लों से लेकर गांवों में सख्ती से पालन कराने को लेकर सक्रिय हो गई है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने सभी थाना के थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद पुलिस लाठी लेकर पैदल गश्त पर निकल पड़ी। इस दौरान बेवजह जो भी बाहर घूमते हुए मिला उस पर पुलिस ने लाठियां चटकाकर सबक सिखाया। पुलिस के इस तेवर को देखक कर लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना की पुलिस ने सोमवार से अपने अपने क्षेत्र में पैदल गश्त लगाना शुरू कर दिया है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।