Bihar Local News Provider

गोपालगंज: हत्या व लूटकांड में पांच साल से फरार कुख्यात अहमद अली उर्फ लंबू गिरफ्तार

पिछले पांच साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अहमद अली उर्फ लंबू को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के चौराव रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ उचकागांव तथा सिधवलिया थाना में लूटकांड व हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। सिवान के बसंतपुर थाना में भी इसके खिलाफ हत्या तथा रंगदारी का मामला दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
कुख्यात लंबू को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस अधीक्षक राशीद जमां ने प्रेस वार्ता में बताया कि नगर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अहमद अली उर्फ लंबू के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह पिछले पांच साल से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देन के बाद यह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। पुलिस इसके पीछे लगी थी। इसी बीच नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार को सूचना मिली कि चौराव रेलवे ढाला से होकर अहमद अली उर्फ लंबू अपने एक साथ के साथ कहीं जा रहा है। इस सूचना पर नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार, सब इंस्पेक्टर नेयाज अहमद, सब इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार तथा एएसआइ राजेश राय की टीम ने चौराव रेलवे ढाला के समीप छापेमारी कर लंबू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इसने पूर्व में किए गए कई आपराधिक मामलों में शामिल होने की बात को स्वीकार किया है। एसपी ने बताया कि अहमद अली उर्फ लंबू के खिलाफ सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र निवासी मिनाज खां की हत्या करने का मामला दर्ज है। इसके साथ ही उसके खिलाफ रंगदारी तथा हथियार सप्लाई करने के मामले भी सिवान में दर्ज हैं। जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र में लूटपाट करने तथा सिधवलिया थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर बुलेट मोटरसाइकिल लूटने को लेकर भी इस पर प्राथमिकी दर्ज है। नगर थाना में अवैध हथियार रखने का मामला भी इस पर चल रहा है।
भाला गिरोह का सक्रिय सदस्यता रहा है लंबू:
पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात लंबू नगर थाना क्षेत्र सहित मांझा, थावे तथा बरौली थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर बाइक सवार से लूटपाट करने वाले भाला यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य रह चुका है। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अहमद अली उर्फ लंबू गोपालगंज व सिवान में कई गिरोह के संपर्क में रह कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पूछताछ के दौरान इसने बताया है कि यह भाला यादव के साथ मिलकर बड़ी डकैती डालने की योजना बना रहा था। लेकिन इसी बीच भाला यादव की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह का नेटवर्क बिखर गया।
घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग जाता था लंबू:
नगर थाना चौरावं गांव निवासी अहमद अली उर्फ लंबू सिवान व गोपालगंज में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग जाता था। वहां वह कुछ दिन तक मजदूरी करता था। ताकि पुलिस की नजर उस पर नहीं पड़े। सिवान के बसंतपुर में मनान खां की हत्या करने के बाद भी अहमद अली भाग कर दिल्ली चला गया था। वहां वह छह महीने तक मजदूर बन कर रहा था। इसके बाद फिर यह वापस गोपालगंज आ गया।
कुख्यात लंबू को रिमांड पर लेगी सिवान पुलिस:
पुलिस अधीक्षक राशीद जमां ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लंबू पर सिवान में हत्या, रंगदारी व लूटपाट के मामले दर्ज हैं। सिवान पुलिस इसे दो साल से तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी के बाद सिवान पुलिस इससे पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की पुलिस से भी कुख्यात लंबू के आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया गया है।