Bihar Local News Provider

मांझा : सड़क पर घर का पानी बहाने वालों को प्रशासन भेजेगा नोटिस

मांझा पूर्वी पंचायत के पुरानी बाजार मोड़ के पास सड़क पर पानी बहाने वालों के खिलाफ अब प्रशासन कार्रवाई करेगा। सड़क पर पानी बहाने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद भी पानी बहाना बंद नहीं किया गया तो उनसे जुर्माना वसूलने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
शनिवार को पुरानी बाजार मोड़ के पास सड़क पर जलजमाव का जायजा लेने पहुंचे बीडीओ अजीज कुमार तथा सीओ शाहिद अख्तर ने लोगों को अपने घरों का पानी सड़क पर नहीं बहाने का निर्देश देते हुए कहा कि पानी बहाने वालों को नोटिस भेज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
मांझा पूर्वी पंचायत के पुरानी बाजार मोड़ के पास सड़क पर साल भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। सड़क पर ही आसपास के घरों का गंदा पानी बहाया जाता है। सड़क पर सालभर पानी बहने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़क पर जलजमाव की समस्या दूर करने के लिए पुरानी बाजार के लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन को आवेदन दिया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। इस बीच शनिवार को बीडीओ अजीत कुमार तथा सीओ शाहिद अख्तर जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने पुरानी बाजार मोड़ पहुंचे।
[the_ad id=”11213″]
जलजमाव का जायजा लेने के बाद उन्होंने आसपास के लोगों को अपने घरों पर पानी सड़क पर नहीं बहाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घर के पास सोख्ता का निर्माण कर उसमें पानी बहाए। ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो। बीडीओ ने सड़क पर पानी बहाने वाले सभी लोगों को नोटिस भेजने का आदेश दिया। निरीक्षण के समय मुखिया अवधेश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी भी मौजूद रहे।