Bihar Local News Provider

गोपालगंज- शहर में रामनवमी पर शस्त्र पूजा व प्रदर्शन पर रोक लगाने से नहीं निकला जुलूस

रामनवमी के मौके पर शहर में भव्य शोभा यात्रा व जुलूस नहीं निकला गया। रामनवमी पर शस्त्र पूजा व प्रदर्शन पर रोक लगाने के कारण जुलूस नहीं निकला। हिन्दू राष्ट्र वाहिनि बजरंग दल ने एक विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन पर कई तरह का आरोप लगाया है। प्रेस विज्ञप्ति में जिला प्रशासन के तानाशाही रवैया व साध्वी सरस्वती की हजारीबाग में गिरफ्तारी से क्षुब्द होकर शोभा यात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। समिति के जिलाध्यक्ष राज कुमार तिवारी ने बताया है कि शस्त्र पूजा व शस्त्र प्रदर्शन हिन्दू समाज की परम्परा रही है। लेकिन गोपालगंज जिला प्रशासन ने रामनवमी के अनुमति में जो नियम व शर्त लगाए हैं वह अव्यवहारिक है। किसी भी धार्मिक जुलूस में इस तरह के अव्यवहारिक नियम व शर्त लागू कर पाना असंभव है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतित होता है कि जिला प्रशासन ने शहर में रामनवमी जुलूस पर रोक लगाने उद्देश्य से ही इस तरह का अव्यवहारिक शर्त रखा है, जो हिन्दू समाज के परम्परा पर कठुरघात है। जिसका लोकतांत्रिक ढंग से विरोध किया जाएगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश मंत्री राज कुमार प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष नवीन सोलंकी, कार्यालय मंत्री अभिषेक हिन्दुस्तानी, जिला महामंत्री कुनाल सिंह, अजीत पटेल, नीरज सिंह, विकास ओझा समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद थे।
जुलूस को लेकर शहर में तैनात किए गए थे भारी संख्या में फोर्स
रामनवमी जुलूस को लेकर शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनात किए गए थे। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के अधीन पुलिस बल की तैनाती की गई थी। शहर के घोष मोड़ व जंगलिया मोड़ पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया था। सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर डीएम राहुल कुमार व एसपी रवि रंजन कुमार दिनभर दौड़ लगाते रहे।
अधिकारी का कहना है
रामनवमी के मौके पर जुलूस व शोभा यात्रा निकालने के लिए लाइसेंस निर्गत कर दिया गया था। लेकिन लाइसेंस लेने वाले ने जुलूस नहीं निकालने का आवेदन दिया है।
शैलेन्द्र कुमार दास, एसडीओ, सदर।