Bihar Local News Provider

बरौली : डर किस बात का, पुलिस को देते हैं तीस हजार महीना

बरौली प्रखंड के माधोपुर ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर निलामी गांव में खुलेआम शराब का धंधा किए जाने का वीडिया वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। इस वीडियो में धंधेबाज यह दावा कर रहा है कि डर किस बात का है, हर महीना पुलिस को तीस हजार रुपया देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम भी धंधेबाज की पहचान कर उसकी तलाश में जुट गई है।
बताया जाता है कि माधोपुर ओपी क्षेत्र के महम्मदपुर निलामी गांव निवासी अरविद सिंह का शराब का कारोबार करते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में शराब का धंधेबाज कह रहा है कि वह माधोपुर ओपी पुलिस को हर माह तीस हजार रुपया देता है। तो किससे डरना है। शराब धंधेबाज यह भी दावा कर रहा है कि पूरे माधोपुर ओपी क्षेत्र में माधोपुर ओपी की पुलिस 48 शराब के धंधेबाजों से पैसा वसूली करती है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मचा गया है। पुलिस के साथ ही उत्पाद विभाग की टीम वीडियो वायरल करने वाले की पहचान करने में जुट गई है। वीडियो में पुलिस को रुपये देने का दावा करने वाले व्यक्ति की तलाश भी पुलिस कर रही है। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच किया जा रहा है।