न शारीरिक दूरी दिखी न लॉकडाउन की चिता। न हाथ में ग्लब्स और न ही मास्क। यह नजारा शुक्रवार का है। शर्तों के साथ दुकान खोलने की छूट दी जाएगी तो जनता को सहूलियत होगी और व्यापार को भी लाभ होगा, इसी सोच के तहत प्रशासन ने शुक्रवार से कुछ रियायत दी। लेकिन बाजार खुलते ही लोगों में न तो लॉकडाउन के पालन की चिता दिखाई दी और न ही शारीरिक दूरी बनाए रखने की परवाह। चौराहों पर बैठकी और दुकानों में मजमा कोरोना की समस्या को हवा देने वाली रही।
शुक्रवार को यह नजारा किसी एक स्थान का नहीं, बल्कि शहर के ज्यादातर प्रमुख स्थानों का रहा। शहर के मौनिया चौक, डाकघर चौक, पुरानी चौक, जादोपुर पथ आदि प्रमुख बाजारों में लॉकडाउन में भी शुक्रवार आम दिनों जैसा नजारा रहा। यह स्थिति तब है जबकि जिला अभी ऑरेंज जोन में ही है और प्रशासन ने कुछ छूट के साथ चिन्हित दुकानों को खोलने की ही अनुमति दिया है। कुछ दुकानों पर तो कर्मचारी बिना मास्क और ग्लब्स के ही ड्यूटी करते मिले। सैनिटाइजेशन कौन कहे अधिकांश दुकानों के बाहर हाथ धुलने तक का भी प्रबंध नहीं था। इस बीच छूट का निरीक्षण करने निकले अधिकारी शर्तों का उल्लंघन देख हैरान रह गए। शर्तों को धराशायी होता देख लाउडस्पीकर से प्रचार प्रसार कर निर्देश दिया गया। सदर अंचल के सीओ विजय कुमार सिंह नगर परिषद क्षेत्र में घूमकर शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश देते दिखे।
[the_ad id=”11915″]
प्रशासन ने क्या दिया है दिशानिर्देश
– जिन दुकानों को खोलने का निर्देश है, उन दुकानों के मालिक व कर्मचारी मास्क व ग्लब्स पहन कर दुकान पर बैठें।
– दुकानदार या दुकान के कर्मचारी ग्राहकों को बिना मास्क के कोई भी वस्तु का आदान-प्रदान नहीं करेंगे।
– सभी प्रतिष्ठान सैनिटाइजर का उपयोग करेंगे एवं ग्राहकों से भी कराएंगे।
– सभी प्रतिष्ठान अपने सामने दो गज अर्थात छह फीट के अंतर पर सफेद रंग के गोले बनाएंगे .
– कोई भी प्रतिष्ठान स्वामी जो 65 वर्ष या इससे अधिक उम्र के हैं, प्रतिष्ठान पर नहीं बैठेंगे।
– सभी प्रतिष्ठान मालिक रोस्टर के अनुरूप दुकान खुलने के दिनों को भी लिखकर प्रर्दिशत करेंगे।
– सभी प्रतिष्ठान के स्वामी स्वयं एवं कर्मचारियों के स्मार्ट फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराएंगे।
– शर्तों के उल्लंघन पर दुकानदारों पर होगी विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई।