Bihar Local News Provider

सिधवलिया: चिकन खाने के बाद बिगड़ी परिवार के चार लोगों की तबीयत, बच्चे की मौत

नॉन वेज खाने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के क्रम में 12 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गयी जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से बीमार हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना सिधवलिया के सलेमपुर मलाही टोला गांव की है. मृतक 12 वर्षीय मृतक बच्चे का नाम आकाश कुमार है. वह सिधवलिया के सलेमपुर मलाही टोला  किशोर सहनी का पुत्र था. तीन महिलाये अनीता देवी , झलिया देवी और सुमन देवी गंभीर रूप से बीमार है.
परिजनों ने बताई ये बात
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि किशोर सहनी के घर में मंगलवार की देर शाम खाने में नॉनवेज खाना बना था. खाना खाने के बाद घर के सभी सदस्य जैसे हो सोने चले गए. वैसे ही थोड़ी देर में घर के सदस्यों को उल्टी और लूज मोशन शुरू हो गया. जिसमे तीन महिलायें और एक बच्चा शामिल था. पीड़ित परिजनों के मुताबिक पहले पेट में दर्द शुरू हुआ. उसके बाद उल्टी और लूज मोशन होने लगा.
[the_ad id=”11917″]
चिकेन खाने के बाद बिगड़ी तबीयत
पीड़ित छठू सहनी का कहना है कि उनके घर में कल शाम को चिकन बना था. चिकन खाने के बाद ही सबको फ़ूड पोआइज्निंग की शिकायत हुई थी. आननफानन में सभी लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों का आरोप है की सदर अस्पताल में ठीक से इलाज नहीं किया गया. जिसकी वजह से सभी बीमार महिलाओं को सिधवलिया के निजी क्लिनिक में दोबारा भर्ती कराया गया है.
[the_ad id=”11915″]
तीन महिलाएं अब खतरे से बाहर
सिधवलिया के राजेन्द्र पोपुलर नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ सुभाष तिवारी ने बताया कि सभी को फ़ूड प्वाइडनिंग की शिकायत है. ज्यादा डिहाइड्रेशन से बच्चे की मौत हो गयी. जबकि तीन महिलाये बीमार हैंं. अब महिलाओ की हालत खतरे से बाहर है.