गोपालगंज से गिरफ्तार किए गए काग्रेस के छात्र संगठन के नेता धन्नू राजा मामले की जाच के लिए एनआइए की टीम गोपालगंज पहुंची। बीते दिसम्बर महीने में वाराणसी में गिरफ्तार किए गए लश्कर ए तैयबा के एजेंट ईमाम शेख की निशनदेही पर एनआइए की टीम ने शहर के सरेया वार्डतीन में छापेमारी कर धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त को गिरफ्तार किया था। धन्नू राजा ने ईमाम शेख के निर्देश पर लश्कर का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। धन्नू राजा की गिरफ्तारी के एक महीने बाद फिर एन आइए की टीम ने नगस थाना के हरखुआ गाल में छापेमारी कर धन्नू राजा के सहयोगी महफूज आलम कै गिरफ्तार कर लिया। इस बीच बीते शनिवार को यूपी एटीएस ने माझा के आलापुर निवासी मुकेश प्रसाद को टेरर फंडिंग नेठवर्क मामले में गिरफ्तार कर लिया। सूत्र बताते हैं धन्नू राजा मामले की आगे की जाच को एनआइए की टीम बुधवार को गोपालगंज पहुंची। इस दौरान शहर के कमला राय कारेज में जाकर धन्नू राजा के नामाकन सहित उससे संबंधित अन्य रिकार्ड को खंगाला गया। सूत्रों के अनुसार महफूज आलम के मामले को लेकर भी कुछ लोगों को बुलाकर एनआइए की टीम ने पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार टेरर फंडिग नेठवर्क मामले में यूपी एटीएस के हत्थे चढे आलापुर निवासी मुकेश प्रसाद के संपर्को को भी एन आइए की टीम खंगाल रही है।
Leave a Reply