Bihar Local News Provider

टेरर फंडिंग- वेस्टर्न यूनियन बैंक के कारोबारी से एनआइए ने की पूछताछ

गोपालगंज से गिरफ्तार किए एक कांग्रेस के छात्र संगठन के सदस्य धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त मामले की आगे की जांच को जिले में पहुंची एनआइए की टीम ने गुरुवार को भी अपनी जांच पड़ताल जारी रखी। इस दौरान शहर स्थित वेस्टर्न यूनियन बैंक के कारोबारी को तलब कर एनआइए ने उसे घंटों पूछताछ की। धन्नू राजा के सहयोगी महफूज आलम के बारे में भी एनआइए ने कुछ लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एजेंट महफूज आलम के साथ भी रडार पर आ गए हैं।
बीते दिसंबर महीने में शहर के सरेया वार्ड तीन से एनआइए की टीम ने लश्कर ए तैयबा के एजेंट धन्नू राजा उर्फ बेदार बख्त को वाराणसी में गिरफ्तार किए गए लश्कर के आतंकी नईम शेख की निशानदेही पर गिरफ्तार कर लिया था। धन्नू राजा कांग्रेस के छात्र संगठन का नेता था। इसकी गिरफ्तारी के एक महीना बाद एनआइए की टीम फिर गोपालगंज पहुंची थी। तब उसने धन्नू राजा के सहयोगी महफूज आलम को हरखुआ से गिरफ्तार किया था। सूत्र बताते हैं कि इसी मामले की आगे की जांच को बुधवार को एनआइए की टीम फिर गोपालगंज पहुंची। एनआइए के डीएसपी के नेतृत्व में आई तीन सदस्यीय टीम ने गुरुवार को भी अपनी जांच पड़ताल जारी रखी। सूत्र बताते हैं कि गुरुवार को एनआइए ने शहर में स्थित वेस्टर्न यूनियन बैंक के एक कारोबारी को तलब का उसे पूछताछ किया। इसके साथ ही महफूज आलम की गिरफ्तार के दौरान जिन लोगों से पूछताछ की गई थी उन्हें एनआइए ने फिर बुलाकर कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में पूछताछ किया। सूत्रों के अनुसार एनआइए को उस शख्स की तलाश है जिसने लश्कर के आतंकी नईम शेख को गोपालगंज जिले में ठिकाना उपलब्ध कराया था। इसी व्यक्ति में माध्यम से नईम शेख ने गोपालगंज में को¨चग सेंटर खोल कर लश्कर ए तैयबा के लिए स्लीपर सेल तैयार किया था। सूत्र बताते हैं कि एनआइए को एक फेरी वाले की भी तलाश है। सूत्रों के अनुसार जिस फेरी वाले की एनआइए को तलाश है उसने न सिर्फ गोपालगंज बल्कि आसपास के जिलों में लश्कर के लिए रेकी की थी। सूत्रों की माने तो एनआइए नईम शेख को जिले में ठिकाना उपलब्ध कराने वाले के साथ ही फेरी वाले की पूरी कुंडली तैयार कर ली है। इनके साथ ही लश्कर के नेटवर्क से जुड़े कुछ लोग एनआइए के गिरफ्त में होंगे।