नये साल के जश्न पर कोरोना का खौफ जारी है. खुशियां मनाने को जुटने वाली भीड़ को देखते हुए मुख्य स्थानों पर होने वाले आयोजन पर फुलस्टाप लग गया है. प्रशासन को सरकार के आदेश का इंतजार है. प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं आयी है. अब तक के निर्देश के अनुसार बिहार के प्रमुख पर्यटक स्थल थावे में मां सिंहासनी के दर्शन व जंगलों में पिकनिक मनाने पर भी रोक रहेगी.
डांस देखने के शौकीनों को मन- मसोसना पड़ेगा. लोगों को नए साल पर खुशी का इजहार करने के लिए अपने घर पर ही हैप्पी न्यू ईयर (Happy new Year) बोलना पड़ेगा. नये साल की पूर्व संध्या पर शहर के होटलों में भव्य आयोजन होता था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते थे.
लोगों के मनोरंजन के लिए दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से कलाकारों का ग्रुप आता था. देर रात तक लोग धमाल मचाते रहते थे, लेकिन कोरोना की वजह से इस वर्ष होने वाले आयोजन स्थगित कर दिये गये हैं. अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है. अभी के नियमों में जश्न मनाने पर राेक है.
https://gopalganj.org/city-news/14028/
Leave a Reply