Bihar Local News Provider

मांझा: पुलिस जीप पर हमला के मामले में 16 नामजद व दो सौ अज्ञात पर केस

नगर थाने के अरार मोड़ के समीप एनएच 28 पर सड़क दुर्घटना में दवा दुकानदार की मौत के बाद पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में 16 नामजद व दो सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में शहर के वार्ड नंबर 28 मोहल्ले के वार्ड पाषर्द पति पप्पू पासी को भी नामजद किया गया है। इनके साथ-साथ मांझागढ़ थाने के भोजपुरवां गांव के ज्योति, टुनटुन राम, झगरू राम, गोविन्द राम, पप्पू राम, रिजवान, फरहान, शहबाज, अरार मोड़ के शरीफ साईं, गुलाब साईं, अजय मांझी, राज कुमार राम का लड़का, जगलाल पासी व जिऊत महतो शामिल हैं। प्राथमिकी मांझागढ़ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर शब्बीर खान ने दर्ज कराई है। उन्होंने आवेदन में बताया है कि गुरुवार को नगर थाने की अरार मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में दवा दुकानदार की मौत के बाद सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। जाम हटाने गई पुलिस के साथ गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा व सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया। नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।