नगर परिषद से बिना नक्शा की मंजूरी के शहरी क्षेत्र में मकान बनानेवालों व मोहल्लों में अतिक्रमण कर दीवाल खड़ी करनेवालों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को नगर परिषद व जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम ने शहर के राजेन्द्र नगर बस स्टैंड के पीछे वार्ड नंबर 21 में अवैध रूप से खड़ी की गई दीवार को ध्वस्त कर दिया। दीवार स्थानीय प्रह्लाद भगत की थी। यह कार्रवाई लोक शिकायत निवारण के तहत सारण कमिश्नर के आदेश के बाद की गई। मोहल्ले के निवासी अनिल बिहारी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। दीवार तोड़ने के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, सदर सीओ विजय कुमार सिंह, नप के कर्मी, महिला व पुरूष पुलिस बल तैनात थे। नप के ईओ ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बिना नक्शा पास किए मकान बनानेवालों व अतिक्रमण करनेवालों लोगों की पहचान की जा रही है। सभी अवैध निर्माण को तोड़ कर हटा दिया जाएगा। एक आंकड़े के अनुसार 2 हजार मकानों का नगर परिषद से नक्शे की मंजूरी नहीं ली गई है।