Bihar Local News Provider

गोपालगंज: गन्ने के खेत में बेहोश मिली किशोरी की इलाज के दौरान मौत

नगर थाना क्षेत्र के काकड़पुर गांव में शुक्रवार की दोपहर एक गन्ने के खेत बेहोशी मिली किशोरी की हालत नाजुक देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने शुक्रवार की रात गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई। किशोरी की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच किशोरी की मां ने अपने बेटी को मारपीट कर गला दबाने को आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। हालांकि पूछताछ के दौरान मृतका के परिजन बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं। जिससे पुलिस को इस घटना के किसी निकट व्यक्ति का हाथ होने का शक है। पुलिस गहराई से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
काकड़पुर गांव के कुछ ग्रामीण शुक्रवार की दोपहर खेत की तरफ गए थे। तभी उन्होंने एक गन्ने के खेत में इसी गांव के निवासी मनोज साह की पुत्री 11 वर्षीय प्रिया कुमारी को बेहोशी की हालत में पड़े देखा। इस किशोरी के गर्दन पर जख्म के निशान थे। खेत में किशोरी को बेहोश पड़े देख ग्रामीणों ने इसकी जानकारी किशोरी के परिजनों को दिया। जानकारी मिलने पर खेत में पहुंचे परिजन किशोर को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन रात में किशोरी की हालत में सुधार नहीं होते देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही किशारी की मौत हो गई। इसी बीच मृतका की मां फूलकुमारी देवी ने अपनी बेटी को मारपीट कर गला दबाने का आरोप लगाते हुए थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतका की मां ने बताया है कि शुक्रवार को उनके पति बच्चों को किसी बात को लेकर डांट रहे थे। इस बीच दोपहर में प्रिया कुमारी घर से गायब हो गई। शाम चार बजे के आसपास में ग्रामीणों ने बताया कि प्रिया कुमारी खेत में बेहोश पड़ी है। इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ बार-बार बयान बदलने से परिजन भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गए हैं। इस संबंध में पूछने पर नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।