Bihar Local News Provider

हथुआ: पंचायती करने गए मुखिया को बेरहमी से पीटा, फायरिंग

मीरगंज थाना क्षेत्र के सिमराव पंचायत के बिगही शिवालय तथा उससे सटे सार्वजनिक तालाब के पास भू दान में मिली जमीन को लेकर चल रहे विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया। सोमवार को इस विवाद को लेकर हो रही पंचायती के दौरान दो गुट के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान पंचायती करने गए सिमराव पंचायत के मुखिया को दूसरे गुट के लोगों ने बेरहमी से पीट दिया। वहां से जान बचाकर भाग रहे मुखिया पर रायफल से फायरिंग भी की गई। जिसमें मुखिया बालबाल बच गए। इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी तथा एसडीओ अनिल कुमार रमन के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित पर नियंत्रण पाया। हालांकि पुलिस ने फाय¨रग होने की बात से इन्कार किया है। घायल मुखिया का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद सिमराव तथा बिगही जगदीश गांव के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
बताया जाता है कि बगही शिवालय तथा तालाब के समीप बगही जगदीश गांव निवासी नगीना चौहान को भूदान में जमीन मिली है। इस जमीन मे इन्होंने धान की खेती की है। इस जमीन के किनारे बगही जगदीश गांव निवासी रामेश्वर राय पौधरोपण कर रहे हैं। जमीन के किनारे इन्होंने आम के पौधे लगाए हैं। बताया जाता है कि जमीन के किनारे पौधरोपण करने को लेकर नगीना चौहान तथा रामेश्वर राय के बीच विवाद चला रहा है। इस विवाद को लेकर सोमवार को सिमराव पंचायत के मुखिया तथा बगही जगदीश गांव के मूड़ा टोला निवासी मुखिया रामाजी साह तथा सिमराव गांव निवासी गुड्डू राय के भाई पप्पू राय पंचायती करने गए थे। पंचायती के दौरान ही पप्पू राय तथा मुखिया के बीच विवाद हो गया तथा दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान मुखिया को बेरहमी से पीट दिया गया। वहां से जान बचाकर भाग रहे मुखिया पर रायफल से फायरिंग की गई। जिसमें वे बालबाल बच गए। इस बीच ग्रामीणों से सूचना मिलने पर एसडीओ, एसडीपीओ सहित मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थित पर नियंत्रण पा लिया।। घायल मुखिया को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर मुखिया ने गुड्डू राय तथा उनके समर्थकों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। घटना के बाद सिमराव तथा बगही जगदीश गांव के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी ने फायरिंग होने से इन्कार किया है। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हुई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।