Bihar Local News Provider

गोपालगंज : ग्रामीण इलाकों में परंपरागत तरीके से मनाया गया मुहर्रम

मुहर्रम पर मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में भी भव्य ताजिया व जुलूस निकाला गया। इस मौके पर कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। प्रखंड स्तरीय अधिकारी से लेकर सुरक्षा को तैनात किए गए जवान व दंडाधिकारी पर्व को देखते हुए सतर्क व चौकस दिखे।
भोरे प्रखंड में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया। प्रखंड के विभिन्न स्थानों से निकाले गए ताजिया जुलूस का लगभग आधा दर्जन स्थानों पर मिलान हुआ। मिलान स्थल भोरे, हुस्सेपुर, सिसई, भोपतपुरा आदि स्थानों पर ताजिया जुलूस के कारण मेले का माहौल रहा। इस दौरान ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी-डंडा के साथ कई करतब भी दिखा,। विजयीपुर में मुहर्रम पर प्रखंड के रवतारी, मटियरी, रामनगर, घाट बंधौरा सहित एक दर्जन से अधिक करबला स्थान पर ताजिया मेला का आयोजन किया गया। मेले में युवकों ने लाठी तथा पारंपरिक हथियार का प्रयोग कर अपने करतब दिखाया। इस दौरान सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था देखने को मिली। जुलूस के साथ पुलिस के जवान तैनात रहे। मांझा में मुहर्रम पर ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवकों ने पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रखंड के कई इलाकों मे मेला का आयोजन किया गया। थावे प्रखंड में भी भव्य ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। प्रखंड के वृंदावन, पिपराही, तकिया, सेमरा, जगमलवां, चितू टोला, रिखई टोला, बेदु टोला आदि गांवों का मुहर्रम का तजिया और अखाड़े का मिलन थावे बाजार में हुआ। मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन और दंडाधिकारी चौकस दिखे। फुलवरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों व बाजारों में मुहर्रम का पर्व शांति पूर्ण व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाया गया। मुहर्रम को लेकर हथौजी, कोयलादेवा, जनता बाजार, बथुआ बाजार, मजिरवां कला, शाहपुर बतरहां, सवनही पट्टी सहित विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात किए गए थे। पंचदेवरी में मुहर्रम के अवसर पर प्रखंड के पंचदेवरी तथा सिधरिया में मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ताजिया रखकर युवाओं ने शौर्य का प्रदर्शन किया। हथुआ में मुहर्रम शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गया। इस दौरान भव्य ताजिया के साथ निकले जुलूस को देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। कुचायकोट प्रखंड में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मुहर्रम के मौके पर मेला लगा। प्रखंड के नेचुआ जलालपुर, सासामुसा, सवनही, सेमरा, विक्रमपुर, ढ़ेबवां आदि गांवों में मुहर्रम के मौके पर लगे मेले में युवाओं ने पारंपरिक हथियार से शौर्य प्रदर्शन कर सभी में जोश भर दिया। बरौली में भी मुहर्रम पर भव्य ताजिया व जुलूस निकाला गया। पर्व को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर पर्याप्त सतर्कता बरती गई। उचकागांव, मीरगंज, बैकुंठपुर, सिधवलिया तथा अन्य इलाकों में भी ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया।