Bihar Local News Provider

गोपालगंज: संडे साइक्लिंग में सांसद ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

अब शहरी इलाके में संडे को साइकिल चलाने के साथ ही युवा विभिन्न इलाकों में पौधरोपण भी करेंगे। सांसद जनक राम ने स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्रओं के इस मुहिम में उनका साथ दिया। छात्र-छात्रओं के साथ सांसद ने भी शहर की सड़कों पर साइकिल चलाई तथा इस अभियान में छात्र-छात्रओं के साथ हिस्सा लिया। अभियान के पहले दिन सदर अस्पताल परिसर में छात्र-छात्रओं ने आंवले का पौधा लगाया।
रविवार को सदर अस्पताल में पौधरोपण के कार्यक्रम में सांसद के अलावा राजीव सिंह, ब्लड डोनेशन के लिए काम करने वाले अनवर हुसैन, जय प्रकाश मिश्र, सदर अस्पताल के डीएस पीसी प्रभात, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर कैप्टेन झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में शामिल सांसद जनक राम ने कहा कि साइकिल की सवारी हमेशा से ही स्वास्थ्य के साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभदायक रहा है। उन्होंने कहा कि मैं इस मुहिम के साथ हूं। एक पौधा कई लोगों की जिंदगी को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में पर्यावरण एक बड़ी समस्या है। इसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी हम सभी पर समान रूप से है।
पर्यावरण की रक्षा पेड़ लगाकर किया जा सकता है। संडे को साइकिल चलाने के इस अभियान को प्रारंभ करने वाले राजीव सिंह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सब का नैतिक कर्तव्य है। पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से नियमित रूप से इसका आयोजन किया जा रहा है। आज से इस मुहिम में पौधरोपण का कार्यक्रम भी शामिल किया गया है। साइकिल चलाने वाले लोग प्रत्येक रविवार को किसी व्यक्ति के घर के समीप या सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचने का संदेश देने का कार्य करेंगे।