प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए बरगछिया गांव के मदरसे के एक मौलाना को अस्पताल के स्वास्थ्य प्रभारी तथा कर्मियों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्वास्थ्य प्रभारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बरगछिया गांव के मदरसे के एक मौलाना को बच्चों के साथ खेलने के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई। जिसके बाद ये इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उचकागांव में पहुंचे। ड्यूटी पर तैनात कर्मियों ने चोट पर मलहम पट्टी और इंजेक्शन लगाने के नाम पर बीस रुपये की मांग किया। जिस पर मौलना स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर ओपी लाल के पास शिकायत करने के लिए पहुंचे गए। बताया जाता है कि कर्मियों की शिकायत करने के दौरान मौलाना की स्वास्थ्य प्रभारी से कहासुनी होने लगी। जिस पर स्वास्थ्य प्रभारी तथा कर्मियों ने इन्हें लाठी डंडा से जमकर पीट दिया। इस घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया।