Bihar Local News Provider

हथुआ : संसद में कानून बना कर सरकार नहीं करा रही राम मंदिर का निर्माण : प्रवीण तोगड़िया

अयोध्या में राम भक्तों के बलिदान की कीमत पर केन्द्र में बहुमत की सरकार बनी है। बावजूद इसके सरकार संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण नहीं कर रही है। अगर अयोध्या राम मंदिर का निर्माण नहीं शुरू किया गया तो केन्द्र सरकार को आने वाले चुनाव में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद मंदिर निर्माण के लिए कारसेवकों के साथ लखनऊ से अयोध्या जल्द ही कूच करेगा। मंदिर तो हम हर कीमत पर बनाएंगे। ये बातें अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने हथुआ में कही। श्री तोगड़िया भाजपा के दिवंगत नेता जितेन्द्र राय के श्रद्धार्पण कार्यक्रम में भाग लेने हथुआ के महारानी मैरेज महल में पहुंचे थे। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में हो रही देरी के लिए केन्द्र सरकार की कड़ी आलोचना की। कहा कि चुनाव से पहले वादा किया गया था कि संसद में कानून बनाकर राम मंदिर का निर्माण सरकार कराएगी। लेकिन अब कोर्ट की राह देखने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के साथ हिन्दुओं को समृद्ध बनाना ही परिषद का मिशन व लक्ष्य है। परिषद देश के एक लाख गांव में हिन्दू केन्द्र खोलेगी जहां हिन्दुओं को मुफ्त शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हिन्दुओं में शिक्षा, बेरोजगारी व किसानों में आत्महत्या की घटना बढ़ती जा रही है। लेकिन सरकार खामोशी से तमाशा देख रही है। इसके पूर्व भाजपा के दिवंगत नेता की तस्वीर पर माल्यापर्ण कार्यक्रम हुआ।