Gopalganj News – गोपालगंज न्यूज़

हथुआ: विधायक व उनके भाई पर फायरिंग का आरोप

एक महिला ने थाने के नयागांव के पास कुचायकोट के जदयू विधायक व उनके भाई सतीश पांडेय पर एके 47 से फायरिंग करने का आरोप लगाया है. एसपी राशिद जमा ने बताया कि महिला के आरोप की जांच हथुआ एसडीपीओ एके चौधरी कर रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से खोखा या अन्य साक्ष्य बरामद नहीं हुआ है. गोली चलने का साक्ष्य नहीं है. वहीं विधायक ने इस मामले में कहा कि झूठा और मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा. पुलिस जांच में सच सामने आ जायेगा.