Bihar Local News Provider

गोपालगंज : विधायक ने किया नारायणी रिवर फ्रंट का शिलान्यास

प्रखंड के डुमरिया नारायणी रिवर फ्रंट का शिल्यान्यास गुरुवार को विधायक मिथिलेश तिवारी ने किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन के बाद अब रिवर फ्रंट बनाने का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लंबे समय से इसकी प्रतिक्षा इलाके के लोग कर रहे थे। अब इस इलाके के लोगों का सपना साकार होगा। विधायक ने कहा कि 87 करोड़ की लागत से इर रिवर फ्रंट का निर्माण कुल सात चरण में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट का निर्माण केंद्र सरकार के बुडको एजेंसी से होगा, जिसके प्रथम चरण में दो बड़े घाट का निर्माण कराया जाएगा।
[the_ad id=”10743″]
उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस बैकुंठपुर में विकास की गंगा बह रही है और यह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी की देन है कि डुमरिया एक पर्यटन स्थल बनने जा रहा है। मौके पर भोपाल के विधायक प्रतिनिधि राजेश्वर सिंह, विनोद सिंह, मदन राम, गणेश सिंह, लालबहादुर गुप्ता, संजय सिंह, प्रमोद गिरी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।