बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बंगरा पंचायत के टेरुआं गांव में लगे लक्ष्मी सखी मेले में घूमने आए एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक सड़क किनारे कराहता रहा। लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। इसी बीच मेला से निकल रहे विधायक मिथिलेश तिवारी की नजर सड़क किनारे पड़े इस युवक पर पड़ी। विधायक ने अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से युवक को उठाकर अपने वाहन से ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया। पुलिस घायल युवक का बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बसहां निवासी दीपनारायण महतो का पुत्र 21 वर्षीय सुबोध कुमार अपने दोस्तों के साथ सोमवार की शाम टेरुआं गांव में लगे लक्ष्मी सखी मेले में घूमने आया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक जमीन पर गिर कर कराहता रहा। लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। इसी बीच मेला से निकल रहे विधायक मिथिलेश तिवारी की नजर सड़क पर पड़े घायल युवक पर पड़ी। विधायक ने अपने सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायल युवक को उठा कर अपने वाहन में बैठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि चाकू से हमले में घायल सुबोध कुमार राजापट्टी बाजार में एक निजी दुकान में कंप्यूटर चलाने का काम करता है। घटना का कारण रुपये का लेनदेन को लेकर हुआ विवाद बताया जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अमृतेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।