Bihar Local News Provider

गोपालगंज: शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान द्वारा 26 निर्धन क्षात्र को मुफ्त शिक्षा

विद्यादान-महादान योजना 2018 के अवसर पर माइक्रोन अकैडमी इस वर्ष 11th और 12th के कुल 26 छात्रों ( 18 बालिकाओं और 8 आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों) को विद्यादान-महादान योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त कोचिंग देने जा रहे हैं ! तो यदि आपके आस पास कोई ऐसा छात्र जो किसी कारणवश अच्छी शिक्षा लेने में असमर्थ है ,तो आप उसे इस बात की जानकारी दे सकते हैं !
छात्र 29 से 31 जनवरी के बीच माइक्रोन अकैडमी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं !
कोचिंग का विषय- Physics, Chemistry, Maths, English !
Note- यह योजना पहले 26 छात्रों तक ही सीमित है ! और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी !
Micron Academy ,
Gopalganj,
शाही कॉम्प्लेक्स के सामने ,
मिंज स्टेडियम के पास गोपालगंज !


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *