Bihar Local News Provider

गोपालगंज: कंटेनमेंट जोन में बंद हुई दवा दुकानें व बैंक, बढ़ी परेशानी

प्रखंड मुख्यालय के समीप कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन की इस जद में मेडिकल स्टोर के साथ साथ अब बैंक भी आ गए हैं। ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर बैंक को मेडिकल स्टोर को भी बंद करा दिया गया है। ऐसे में प्रखंड मुख्यालय के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
 
कंटेनमेंट जोन की दुकानों को बंद करने के आदेश के बाद हालात ऐसे हो गए हैं कि अगर कोई इमरजेंसी कार्य या किसी तबीयत बिगड़ गई, तो दवा और पैसे के अभाव में उसकी जान भी जा सकती है। भोरे में सभी बैंकों ने गेट पर लेन देन नहीं होने की सूचना लगा रखा है। एक तो लॉक डाउन ऊपर से प्रशासन द्वारा बैंकों के लेन देन पर रोक लगाने के आदेश के बाद लोग परेशान हैं। इन दुकानों के बंद हाने के बाद छोटी मोटी दवाओं से लेकर कैश के लिए लोगों चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। ज्ञातव्य है कि भोरे प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय कृत से लेकर क्षेत्रीय बैंकों की शाखाएं हैं। लेकिन बैंकों में लेन देन बंद कर दिया गया है। अलावा इसके यहां दवा की दुकानें भी बंद होने के कारण लोगों को दवा के लिए भी दूसरे बाजारों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।