मंदिर में शादी की रस्म के समय राकेश शर्मा व अंजली कुमारी.
बिना बैंड-बाजे के एक-दूजे के हुए जोड़े
देश भर में कोरोना का कहर है। जहां कुछ लोग मनमानी करते हुए लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं वहीं कुछ लोग लॉकडाउन के पालन की मिसाल भी कायम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला गोपालगंज जिले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भगवानपुर का सामने आया है। यहां लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए नव दंपति सात फेरों के बंधन में बंधे।
[the_ad id=”11915″]
गुरुवार को बैंड-बाजे से दूर थाना क्षेत्र के घुर्नाकुंड दुर्गा मंदिर में जोड़े एक-दूजे के हुए. सोशल डिस्टेंसिंग के पालन व वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच यहां जोड़ों की शादी करायी गयी. बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर ग्राम निवासी स्वर्गीय नंदलाल शर्मा के पुत्र राकेश शर्मा की शादी कटेया थाना क्षेत्र के कोईरीगांवा गांव निवासी बलिस्टर शर्मा की पुत्री अंजनी कुमारी के साथ तय हुई थी. गुरुवार को यह शादी धूमधाम से होनी थी. लेकिन, लॉकडाउन के कारण वर और वधू पक्ष की सहमति से इनकी शादि मंदिर में करायी गयी. शादी के वक्त वर-वधू ने अपने मुंह पर मास्क लगाये रखा.
शादी में पांच घराती और पांच बराती ही शामिल हुए।
इस संबंध में विवाहित जोड़े ने कहा है कि हम लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए शादी की है। यह भी जीवन में एक पहचान बनी रहेगी।
Gopalganj – समाचार परिवार नवविवाहित जोड़े की सूखी वैवाहिक जीवन की कामना करता है।