Bihar Local News Provider

मांझा बाजार को सील कर बंद कराई गईं दुकानें

– कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के गांव भी कंटेनमेंट जोन घोषित
प्रखंड मुख्यालय के मांझा बाजार में दो दुकानदार सहित तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जानो के बाद प्रशासन ने बाजार को सील करते हुए अगले आदेश तक दुकानों को बंद करा दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बाजार में गश्त बढा़ दिया है।
[the_ad id=”11915″]
सीओ शाहिद अख्तर ने बताया कि जिलाधिकारी अरशद अजीज के निर्देश पर बाजारों में शिविर लगाकर दुकानदारों व आम लोगों को सैंपल लिया जा रहा है। डीएम के इस निर्देश पर मांझा बाजार में भी शिविर लगाकर सौ से अधिक दुकानदारों व लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया। जिसमें से दो दुकानदार सहित तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मांझा बाजार को सील करते हुए दुकानों को अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। सीओ ने बताया कि बाजार के तीन किलोमीटर के परिधि में आने वाले गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस परिधि में किसी के भी आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।