Bihar Local News Provider

कुचायकोट – अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका

– घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को किया जाम
– रिश्तेदार के यहां से बाइक से अपने घर लौट रहा था युवक
– रास्ते में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, छानबीन जारी
 
कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगाल खाड़ गांव निवासी एक युवक की अपराधियों ने हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया। सोमवार की सुबह चक हसना गांव के समीप युवक का शव झाड़ी में पड़ा देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। विरोध में ग्रामीणों ने चक हसना गांव के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया। ग्रामीण अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सदर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार तथा कुचायकोट थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया।
[the_ad id=”11915″]
ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि बंगालखाड़ गांव निवासी शिवबालक यादव का पुत्र 20 वर्षीय बृजेश कुमार पढ़ाई करने के साथ ट्रैक्टर चलाने का काम करता था । रविवार की शाम बृजेश नगर थाना क्षेत्र के धामा पाकड़ गांव निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर गया था। रात करीब 11 बजे यह बाइक से अपने घर जाने के लिए निकला। रास्ते में अपराधियों ने युवक की चाकू से चेहरे को गोद कर हत्या करने के बाद शव को चक हसना गांव के पास पुराने कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। स्वजन पूरी रात युवक के घर लौटने का इंतजार करते रहे। इसी बीच सोमवार की सुबह खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने चक हसना गांव के पास पुराने कोल्ड स्टोरेज के पीछे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा देखकर इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराया तो उसकी पहचान बृजेश कुमार के रूप में की गई।
[the_ad id=”11917″]
युवक की हत्या ही जानकारी मिलते ही बंगाल खाड़ के ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। चक हसना गांव पहुंचे ग्रामीणों ने गांव के समीप एनएच 28 को जाम कर दिया। ग्रामीण अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा युवक के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में मौके पर पहुंचे सदर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार तथा थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन देने पर ग्रामीण शांत हो गए। स्वजनों का बयान दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।