घर से रोजी रोजगार के लिए निकले गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवा गांव निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सोमवार की रात इस युवक का शव कुचायकोट थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के समीप एनएच 28 पर पड़ा देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस युवक की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है या उसकी हत्या कर शव को सड़क पर फेंका गया है, इसको लेकर कयास लगाया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिले पर ही यह पता चलेगा कि युवक की मौत कैसे हुई है। इस संबंध में परिजनों ने भी थाना में समाचार लिखे जाने तक आवेदन नहीं दिया था।
बताया जाता है कि चैलवा गांव निवासी मिठ्ठू खरवार के पुत्र 35 वर्षीय ओमप्रकाश खरवार सोमवार की शाम रोजी रोजगार के लिए जाने की बात कर अपने घर से निकले थे। देर शाम युवक सीमावर्ती लतवा बाजार में देखा गया था। इसी बीच आधी रात को इस युवक को शव पोखर¨भडा गांव के समीप एनएच 28 पर पड़ा देखकर कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। युवक की दुर्घटना में मौत हुई है या उसकी हत्या कर शव को हाईवे पर फेंक दिया गया है इसको लेकर पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया जाता है कि संदिग्ध परिस्थिति में मारे गए ओमप्रकाश अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। इनके कमाई से ही इस परिवार का चूल्हा चलता था। इनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों की चीख पुकार से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर थाना में आवेदन नहीं दिया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।