Bihar Local News Provider

मांझा में मवेशी चोर समझ युवक को बेरहमी से पीटा

अपने बहन के घर से वापस अपने घर जा रहे एक युवक को मांझा थाना क्षेत्र के जाफरटोला गांव के ग्रामीणों ने मवेशी चोर समझ कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हालांकि इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इस घटना को लेकर युवक के बयान पर चार नामजद सहित दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव निवासी अहमद अंसारी इसी थाना क्षेत्र के डोमाहाता गांव निवासी अपनी बहन के घर गया हुआ था। गुरुवार की देर शाम युवक अपनी बहन के घर से वापस अपने गांव लौट रहा था। बताया जाता है कि युवक जाफर टोला पुल के पास पहुंचने के बाद वहां रुक कर खैनी बनाने लगा। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर युवक पर पड़ी। अनजान युवक को पुल के पास अकेले खड़े होकर खैनी बनाते देख ग्रामीणों ने उसे मवेशी चोर समझ लिया। उन्होंने युवक को पकड़ कर उसकी बेहरमी से पिटाई कर उसके पास मौजूद 42 सौ रुपया छीन लिया। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इस घटना को लेकर युवक ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में जाफर टोला गांव निवासी प्रमोद मांझी, रमेश मांझी, उपेंद्र मांझी, विजय मांझी सहित दस लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजरुप राय ने कहा कि किसी को कानून हाथ मे लेने का अधिकार नहीं है। यह सरासर गुंडागर्दी है। पुलिस सख्त कारवाई करेगी।