Bihar Local News Provider

गोपालगंज: अवैध वसूली पर भड़के बालू व्यवसायी

यूपी बिहार मुख्य मार्ग पर गुठनी के तेनुआ मोड़ से आगे धर्मकांटा के समीप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय काफी हंगामा हो गया जब सादे लिबास में बालू वाले गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक व्यवसायी की पिटाई कर दी। व्यवसायी की पिटाई से अन्य स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और भारी वाहनों को लगाकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन देने पर कि सहायक पुलिस अधीक्षक आ रहे हैं व्यवसायियों ने सड़क जाम हटा दिया। पूरे घटनाक्रम में करीब दो से तीन घंटा हंगामा चलता रहा। 1यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर रहा अफरा-तफरी1: शुक्रवार सुबह यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर गुठनी थाने के एएसआई राजेश सिंह शराब मामले में जब्त बोलेरो से चौकीदार सह चालक सहदेव एवं अन्य पुलिस कर्मी के साथ सादे लिबास में बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में तेनुआ धर्मकांटा के समीप एक ट्रक को रोक जांच शुरू कर अवैध बताते हुए एक लाख की मांग की गई। ट्रक के चालक 50 हजार तक देने की लालच देकर अपने मालिक को सूचना दिया और मालिक के आने तक पुलिस को उलझाए रखा। वीआईपी नेम प्लेट लगे बोर्ड (ढका हुआ) वाले स्कार्पियो से बालू व्यवसायी आए और एएसआई राजेश सिंह से पेपर दिखा वार्ता करने लगे। वार्ता के दौरान व्यवसायी सोनू सिंह को पुलिस वाले पिटाई करने लगे जिस पर साथ आए अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया और ट्रक को सड़क के बीचो बीच लगाकर सड़क जाम कर दिया। अवैध वसूली में जुटी पुलिस ने थाने को सूचना दी, जिस पर थानाध्यक्ष पूरे दल बल के साथ पहुंचे और बल प्रयोग करना चाहे, लेकिन व्यवसायियों के रुख को देख शांत हो गए।संसू, गुठनी (सिवान) : यूपी बिहार मुख्य मार्ग पर गुठनी के तेनुआ मोड़ से आगे धर्मकांटा समीप सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस समय काफी हंगामा हो गया जब सादे लिबास में बालू वाले गाड़ियों से अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक व्यवसायी की पिटाई कर दी। व्यवसायी की पिटाई से अन्य स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और भारी वाहनों को लगाकर सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग वरीय पुलिस अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। काफी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। थानाध्यक्ष के द्वारा आश्वासन देने पर कि सहायक पुलिस अधीक्षक आ रहे हैं व्यवसायियों ने सड़क जाम हटा दिया। पूरे घटनाक्रम में करीब दो से तीन घंटा हंगामा चलता रहा। 1यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर रहा अफरा-तफरी1: शुक्रवार सुबह यूपी-बिहार मुख्य मार्ग पर गुठनी थाने के एएसआई राजेश सिंह शराब मामले में जब्त बोलेरो से चौकीदार सह चालक सहदेव एवं अन्य पुलिस कर्मी के साथ सादे लिबास में बालू लदे ट्रकों की जांच कर रहे थे। इसी क्रम में तेनुआ धर्मकांटा के समीप एक ट्रक को रोक जांच शुरू कर अवैध बताते हुए एक लाख की मांग की गई। ट्रक के चालक 50 हजार तक देने की लालच देकर अपने मालिक को सूचना दिया और मालिक के आने तक पुलिस को उलझाए रखा। वीआईपी नेम प्लेट लगे बोर्ड (ढका हुआ) वाले स्कार्पियो से बालू व्यवसायी आए और एएसआई राजेश सिंह से पेपर दिखा वार्ता करने लगे। वार्ता के दौरान व्यवसायी सोनू सिंह को पुलिस वाले पिटाई करने लगे जिस पर साथ आए अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया और ट्रक को सड़क के बीचो बीच लगाकर सड़क जाम कर दिया। अवैध वसूली में जुटी पुलिस ने थाने को सूचना दी, जिस पर थानाध्यक्ष पूरे दल बल के साथ पहुंचे और बल प्रयोग करना चाहे, लेकिन व्यवसायियों के रुख को देख शांत हो गए।