Bihar Local News Provider

कुचायकोट- युवक को बंधक बनाकर पिता से रंगदारी वसूलने की कोशिश, एक गिरफ्तार

कुचायकोट थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एक युवक को बंधक बनाकर उसके पिता से रंगदारी वसूलने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के पिता के शिकायत पर पुलिस ने बंधक बनाए गए युवक को रविवार की देर रात बरामद कर लिया। इस मामले मे पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत मे लिया है जबकि दो नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बरौली थाना क्षेत्र के पुरानी मछली बाजार निवासी गणेश प्रसाद का पुत्र धीरज कुमार किसी काम से यूपी के सलेमगढ गया था। रविवार को वह अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में जब वह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप किसी सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहा था तभी दो लोगो ने उसको अपने कब्जे मे लेकर बंधक बना लिया। दोनो ने बंधक बनाए युवक का एटीएम कार्ड छीनकर उसका पासवर्ड हासील करने के बाद एक अन्य युवक को पैसा निकालने के लिए भेजा। पर खाते मे बैलेंस बेहद कम होने से कोई पैसा नही मिल सका। इसके बाद युवको ने धीरज के मोबाईल से उसके पिता गणेश प्रसाद को फोन कर पचास हजार रुपये की मांग की। बंधक बनाए युवको ने गणेश प्रसाद से कहा कि रुपये नही मिले तो धीरज की हत्या करदी जाएगी। गणेश प्रसाद ने पुरे मामले की जानकारी कुचायकोट थानाध्यक्ष अवधेश कुमार को दी। अवधेश कुमार के योजनानुसार गणेश प्रसाद ने जब युवको को फोन कर पैसा लेकर पहुचने की सुचना दी तो उन्हे एनएच-28 पर बुलाया गया। बताए जगह पर जब कुचायकोट पुलिस ने छापामारी की तो बंधक बने धीरज कुमार को छोडकर दोनो युवक फरार हो गए। इस मामले मे एटीएम से पैसा निकालने गए युवक को हिरासत मे ले लिया है जबकि दो अन्य युवको के गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।