फुलवरिया के श्रीपुर ओपी के चौबे परसा गांव के समीप स्कूल जा रही एक शिक्षिका को हथियार के बल पर अपराधियों ने जबरन एक वाहन में बैठा लिया। शिक्षिका के साथ मौजूद इनके ही गांव के एक ग्रामीण ने विरोध किया तो उन्हें मारपीट कर अपराधी शिक्षिका का अपहरण कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर शिक्षक के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के दुबबलिया गांव निवासी एक युवती मिश्र बतरहा बाजार स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर काम करती हैं। शनिवार को शिक्षका अपने की गांव के निवासी जितेन ¨सह के साथ स्कूल जा रही थीं। अभी ये लोग श्रीपुर ओपी के चौबे परसा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तभी एक वाहन से आए अपराधियों ने इन्हें रोक लिया तथा हथियार के बल पर शिक्षिका को वाहन में बैठा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया तो उन्हें मारपीट कर अपराधी शिक्षिका का अपहरण कर मीरगंज की तरफ फरार हो गए। हालांकि ग्रामीण ने अपहरणकर्ताओं को पहचान लिया है। जिसमें मिश्र बतरहा, चौबे परसा तथा दुबवलिया गांव के कुछ युवक शामिल है। इस घटना को लेकर शिक्षिका के पिता ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।