शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 26 में शनिवार को मकान की छत की ढलाई के लिए सेटरिंग का काम कर रहा एक मजदूर करंट लगने से उसके झटके से नीचे गिर गया। सिर में चोट लगने से घायल मजदूर को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के मीरा टोला गांव निवासी शहाबुद्दीन अंसारी सटरिग का काम करते थे। शनिवार को यह अन्य मजदूरों के साथ शहर के हजियापुर वार्ड संख्या 26 में एक निर्माणाधीन मकान की छत का ढ़लाई करने के लिए सेटरिग का काम कर रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से इनका हाथ सट गया। जिससे करंट का झटका लगने से यह नीचे गिर गए। जमीन पर गिरने से सिर में गंभीर चोट लग जाने से ये बेहोश हो गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इनकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाने से पहले ही मजदूर शहाबुद्दीन अंसारी की मौत हो गई। मजदूर की मौत की जानकारी मिलने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों की चित्कार से सभी की आंखे नम हो गईं। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।