Bihar Local News Provider

गोपालगंज: घरों में सो रहे थे ग्रामीण, अचानक शोर-शराबे से टूटी नींद

नगर थाना क्षेत्र के तिरबिरवां गांव में आई बरात को रास्ते में रोक कर गाना बजाने से रोकने से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। एक गुट के युवक आपत्तिजनक गाना बजाने की बात कर हर हाल में इसे बंद कराने पर तुल गए। जिससे तैश में आए बराती पक्ष के युवक वहीं ट्राली को रोकर उस पर रखे गए डीजे को और तेज आवाज में बजाने लगे। वे किसी भी कीमत पर गाना बजाना बंद करने को तैयार नहीं हुए। दोनों पक्ष के युवकों की जिद से माहौल बिगड़ते चला गया तथा दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान अमजद अली तथा सोनी अली को पकड़ कर इन पर चाकू से हमला कर दिया गया। इन पर चाकू से हमला होते देख साथ में आए युवक इन्हें बचाने की जगह भाग खड़े हुए। जिस समय दोनों गुट के लोग आपस में भिड़ रहे थे। उस समय अधिकांश ग्रामीण अपने अपने घरों में सो रहे थे। रात में आचानक शोर शराबा सुन कर ग्रामीणों की नींद टूटी। वे दौड़ते हुए मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी। आनन फानन में दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह चाकूबाजी में घायल अमजद अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद पूरे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया। हालांकि समय रहते कई थाना की पुलिस के मौके पर पहुंच जाने से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। तनाव को देखते हुए वज्र वाहन के साथ इस गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
बीटेक करने के बाद बाहर नौकरी करता था अमजद:
तिरबिरवां गांव निवासी अमजद अली बीटेक करने के बाद बाहर एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते थे। कुछ दिन पहले ही ये अपने गांव आए थे। दो गुटों में हुई चाकूबाजी में घायल अमजद अली की मौत होने से इनके परिवार पर दुखों को पहाड़ टूट पड़ा है। रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि अमजद अली की नौकरी से ही इस परिवार का भरण पोषण जलता था। चाकूबाजी में घायल अमजद अली की मौत से मांव में मातम के साथ ही तनाव व्याप्त हो गया है।
वज्र वाहन व सैकड़ों पुलिस कर्मी गांव में तैनात:
तिरबिरवां गांव में दो गुट के बीच हुए चाकूबाजी में एक युवक की मौत से पूरे गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए ब्रज वाहन के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान कैंप कर रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीण अपने अपने घरों में दुबक गए हैं। तनाव को देखते हुए ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।
मृतक के परिजन को दी गई पांच लाख की सहायता राशि:
चाकूबाजी में अमजद अली की मौत से उत्पन्न तनाव के बीच शनिवार को बिहार सरकार के गृह विभाग की तरफ से जिलाधिकार अनिमेष कुमार पराशर ने मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये का चेक सहायता राशि के रुप में दिया। सीओ विजय कुमार सिंह व बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने बताया कि मृतक के परिजन को पांच लाख का चेक दिया गया है।
मां की हालत बिगड़ने पर स्वास्थ्य जांच को गांव पहुंचे चिकित्सक:
चाकूबाजी में घायल अमजद अली की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। अपने बेटे की मौत से पिता खेरुल्ला तथा मां की तबीयत सदमे से बिगड़ गई। जिससे देखते हुए प्रशासन ने सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ.कौशर जावेद को तिरबिरवां गांव में बुलाकर दोनों की स्वास्थ्य की जांच कराया। चिकित्सक ने बताया कि मृतक के पिता हार्ट के पेसेंट हैं। पुत्र की मौत से सदमे से उनकी हालत काफी बिगड़ गई है।