शहर में गोली मार कर हत्या करने के आरोपित को नगर थाने की पुलिस ने रविवार को थावे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सीवान जिले के मुफस्सिल थाने के खालिसपुर गांव के स्व. जगीर खां का पुत्र शहनवाज खां उर्फ टी खां बताया जाता है। नगर थाने के इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित वर्ष 2016 को चैनपट्टी गांव के ललन सिंह के पुत्र मिन्टू सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मामले की प्राथमिकी मृतक की मां कुंती देवी ने नगर थाने में दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में मुख्य आरोपित शहनवाज खां उर्फ टी खां को बनाया था। उसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित थावे बाजार में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर नगर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। जिसमें इंस्पेक्टर रितेश कुमार, ब्रजभूषण कुमार के अलावे थावे थानाध्यक्ष भी शामिल थे। टीम के सदस्यों ने थावे बाजार की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित पर कई थानों में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं।