Bihar Local News Provider

कोरोना अप्डेट्स: कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है आइसोलेशन वार्ड

सदर अस्पताल में बनाया गया आसोलेशन वर्ड कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां 24 घंटे चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही यहां लाए जाने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए थ्रीलेयर पूर्ण सुरक्षित मास्क, सर्जकिल मास्क व टोपी, मेडिसीन युक्त चश्मा, स्वास्थ्यकर्मी का फुल ड्रेस, मेडिसीन युक्त ग्लब्स तथा पैर में पहनने के लिए विशेष जूता उपलब्ध कराया गया है।
 
शुक्रवार को आइसोलेशन वार्ड में सक्रियता कुछ अधिक दिखी। विदेश से घर लौटे एक दर्जन लोगों को जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था। जिसमें सात लोगों में कोरोना का लक्षण पाया गया। सात लोगों में कोरोना का लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड के तैनात चिकित्सक तथा स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह से सक्रिय हो गए। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध थ्रीलेयर पूर्ण सुरक्षित मास्क, सर्जकिल मास्क व टोपी, मेडिसीन युक्त चश्मा, स्वास्थ्यकर्मी का फुल ड्रेस, मेडिसीन युक्त ग्लब्स तथा पैर में पहनने के लिए विशेष जूता पहन लिया। जिन सात लोगों में कोरोना का लक्षण पाया गया उन्हें आइसोलेशन वार्ड में लाने से पहले फुल ड्रेस सहित पूरी पोषाक पहनाई गई। करीब आधा घंटे तक इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रख कर चिकित्सकों ने इंफ्रारेड थार्मामीटर से फिर इनकी स्क्रेनिग किया।
[the_ad id=”11916″]
स्क्रेनिग में दोबारा कोरोना का लक्षण पाए जाने के बाद सभी सात लोगों को सुरक्षित किट पहने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एंबुलेंस में बैठाकर पीएएमसीएच ले जाया गया। हालांकि आइसोलेशन वार्ड में अब तक कुछ दस लोगों को ही एंबुलेंस के इंतजार होने तक रखा गया है। पूर्व में यहां रखे गए तीन लोगों का पीएमसीएच पटना में रिपोर्ट निगेटिव मिला। सिविल सर्जन डॉ.नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने बताया के आइसोलेशन वार्ड में बीस किट सहित सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं। हालांकि यहां संदिग्ध मरीजों को भर्ती नहीं किया जाता है। कोरोना का लक्षण मिलने पर एंबुलेंस के इंतजाम करने तथा अन्य व्यवस्था करने में जो समय लगता है उतनी देर संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। इसके बाद एंबुलेंस से पूरी सुरक्षा के साथ संदिग्ध मरीज को पीएमसीएच पटना पहुंचया जाता है।