Bihar Local News Provider

हथुआ: विधायक की संलिप्तता की जांच जारी

हथुआ में हुए तिहरे हत्याकांड में विधायक पप्पू पांडेय पर लगे आरोपों की जांच हो रही है। एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि जय प्रकाश यादव के बयाद पर इस हत्याकांड में चार लोगों को नामजद किया गया है। पप्पू पांडेय पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस जांच कर रही है।

[the_ad id=”11915″]

पुलिस मुख्यालय में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी ने कहा कि 24 मई को हथुआ के रुपनचक में गोलीबारी हुई थी। इसमें जय प्रकाश यादव के पिता और माता की घटनास्थल पर मौत हो गई। घायल शान्तनु ने बाद में दम तोड़ दिया। जख्मी जय प्रकाश के बयान पर चार नामजद में सतीश और मुकेश पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया। विधायक पप्पू पांडेय पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप है। एसआईटी और सीआईडी मामले की जांच कर रही है। आरोपों के संबंध में साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। किसी पर नरमी नहीं बरती जाएगी। किसी के पास कोई साक्ष्य है तो वह डीआईजी सारण और एसपी गोपालगंज को दे सकते हैं। देखें

एडीजी बोले:

‘ हथुआ में हुई हत्या में विधायक पप्पू पांडेय पर साजिश का है आरोप

‘ साक्ष्य है तो डीआईजी सारण व एसपी गोपालगंज को मुहैया कराएं