Bihar Local News Provider

हथुआ: ट्रिपल मर्डर की सीबीआई जांच हो : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर गोपालगंज में लगातार हुई हत्या की घटनाओं की जांच सीबीआई से कराने के मांग की। उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराध की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही एक ज्ञापन देकर कहा कि वर्तमान सरकार के सत्ता में बने रहने से नागरिक सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। ऐसे में राज्यपाल को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

[the_ad id=”11915″]

राज्यपाल को दिये ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि वहां जदयू विधायक पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का आरोप लगा है। इसके पहले भी एक पखवारे में अनिल तिवारी, शंभु मिश्रा और मुन्ना तिवारी समेत कई लोगों की हत्या हुई। सभी घटनाओं को एक ही ढंग से अंजाम दिया गया है। लिहाजा इनकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए।

[the_ad id=”11916″]

इसके पहले सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, कल शाम तक हत्याकांड के आरोपित जदयू विधायक अमरेन्द्र पांडे गिरफ्तार नहीं हुए तो वह अपनी पार्टी के सारे विधायकों के साथ गोपालगंज जाएंगे। मैंने दो दिन का समय सरकार को दिया था। पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उल्टे आरोपी विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष को दिल्ली से पटना तक ईंट से ईंट बजा देने की चेतावनी दे रहे हैं। अब तक मुख्यमंत्री ने इस घटना पर चुपी भी नहीं तोड़ी है। आरोप लगाया कि विधायक को घर में ही नजरबंद कर सरकार खेल कर रही है। एक मात्र प्रत्यक्षदर्शी गवाह ने उन्हें प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है। प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी व आलोक मेहता, विधायक शक्ति सिंह यादव भी थे।