Bihar Local News Provider

गोपालगंज: आज से प्रारंभ होगी इंटर की परीक्षा, रहेगी कड़ी चौकसी

बुधवार से प्रारंभ हो रही इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई। परीक्षा के एक दिन पूर्व मंगलवार को सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक सीट प्लान को अंतिम रूप देने में लगे रहे। कड़ी चौकसी के बीच बुधवार से दोनों पालियों में इंटर की परीक्षा होगी। प्रशासनिक स्तर पर हर हाल में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन इंटर की परीक्षा के दौरान विशेष तौर पर चौकसी रखेगा। परीक्षा केंद्रों में एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की तैनाती की गई है। प्रशासन ने एक कक्ष में कम से कम दो वीक्षक को तैनात करने को निर्देश दिया है। तैनात किए गए 1400 वीक्षक
परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए इस बार बनाए जा रहे 15 परीक्षा केंद्रों पर करीब 1400 वीक्षकों को तैनात किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर रैंडमाइजेशन के आधार पर वीक्षकों को तैनात किया गया है। सदर अनुमंडल में बने सात परीक्षा केंद्र
इंटर की परीक्षा के दौरान गोपालगंज अनुमंडल में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार हथुआ अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सबसे अधिक परीक्षार्थी गोपेश्वर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर होंगे। इस केंद्र पर 2809 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि सबसे कम 1419 परीक्षार्थी महेंद्र महिला कॉलेज केंद्र पर परीक्षा देंगे। तैनात रहेंगी महिला पदाधिकारी
इंटर की परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए प्रत्येक केंद्र पर महिला पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। जिला प्रशासन ने 15 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण करने के बाद प्रत्येक केन्द्र पर एक महिला पदाधिकारियों के अलावा महिला शिक्षकों को भी मौजूद रहने का निर्देश दिया है। जोन व सुपर जोन से रहेगी निगरानी
इंटर की परीक्षा के दौरान जोन व सुपर जोन से निगरानी रखी जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर जोन व सुपर जोनल अधिकारियों की तैनाती की गई है। अलावा इसके उड़नदस्ता टीम में भी अधिकारियों को तैनात किया गया है। जो समय-समय पर परीक्षा केंद्रों की औचक जांच करेंगे। परीक्षा केंद्रों के समीप जारी रहेगी निषेधाज्ञा
इंटर परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केन्द्र से पांच सौ गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिया है। परीक्षा अवधि में केंद्र के अंदर या आसपास के इलाके में परीक्षा ड्यूटी में तैनात किए गए कर्मियों व अधिकारियों के अलावा अन्य व्यक्ति के प्रवेश की अनुमति किसी को भी नहीं दी जाएगी। कैमरे से भी होगी निगरानी
इंटर परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों से प्रत्येक केन्द्र पर परीक्षार्थियों के साथ ही वीक्षक की गतिविधि पर भी नजर रखी जाएगी। ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके। अलावा इसके प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर को भी तैनात किया गया है। कहां कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा केंद्र – कुल परीक्षार्थी
वीएम इंटर कॉलेज 2216
एसएस बालिका हाई स्कूल 1876
महेंद्र महिला कॉलेज 1419
कमला राय कॉलेज 2672
एमएम उर्दू हाई स्कूल 1708
डीएवी हाई स्कूल 2336
मुखीराम हाई स्कूल थावे 1599
इस्लामिया उर्दू एकेडमी 2645
साहु जैन हाई स्कूल 2253
शिवप्रताप हाई स्कूल, हथुआ 1627
राजेंद्र प्रसाद हाई स्कूल, हथुआ 2065
अंबेडकर आवासीय, हथुआ 2757
गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ 2809
आदर्श कन्या मध्य विद्यालय 1769
इम्पीरियल पब्लिक स्कूल, हथुआ 2704
कुल 33,315