Bihar Local News Provider

गोपालगंज-छपरा रुट पर इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की पहल

गोपालगंज-छपरा रेलखंड पर महज एक ट्रेन के परिचालन से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अब इस रुट पर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन करने को लेकर जदयू के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने पहल की है।
इस पहल के तहत पूर्व विधायक ने दिल्ली में रेलवे के संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष सह मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह तथा गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन से मिलकर क्षेत्र के रेलवे संबंधी मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अपने मांगपत्र में छपरा कचहरी-लखनऊ एक्सप्रेस तथा लखनऊ-छपरा कचहरी एक्सप्रेस ट्रेन का सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग किया है। इसके साथ ही इस रेलखंड पर पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन करने की भी मांग की है। पूर्व विधायक ने रेलवे के संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष से कहा कि छपरा-थावे रेलखंड पर बड़ी लाइन में आमान परिवर्तन के पहले छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था। अब आमान परिवर्तन हुए दो वर्ष होने को है, लेकिन इस रेलखंड पर मात्र एक ट्रेन को ही दो बार दौड़ाया जा रहा है। यह ट्रेन यात्रियों के समय के मुताबिक भी नहीं है। उन्होंने इस रेलखंड पर पूर्व की भांति छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन करने की भी मांग किया। पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मांग को लेकर वे रेलमंत्री से भी मिल कर उन्हें मांग पत्र सौपेंगे।