Bihar Local News Provider

मांझा: एक सप्ताह में नहीं बनाया घर तो लाभुकों पर होगी एफआईआर

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पहली किस्त की राशि मिलने के बावजूद आवास नहीं बनाने वाले चौबीस लाभुकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। बीडीओ वेदप्रकाश ने सभी लाभुकों को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। बीडीओ के इस आदेश के बाद लाभुकों में हड़कम्प मचा हुआ है । ज्ञात हो कि वितीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में दो दर्जन लाभुकों ने पहली क़िस्त के रूप में 50 हजार रुपये का उठाव कर लिया है। राशि उठाव करने के बावजूद इन लाभुकों ने आवास नहीं बनाया है। इस मामले में बीडीओ ने बार-बार नोटिस भेजकर आवास बनाने की हिदायत दी थी। बावजूद लाभुकों ने आवास नहीं बनवाया। इसके बाद बीडीओ ने एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है। आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों में मांझा पूर्वी पंचायत के पुरानी बाजार की फूलपति देवी, आशा देवी, सुनीता देवी , निमुइयां पंचायत के विशुनपुरा की शांति देवी, राजमती देवी, घरभरनी देवी, अमरेश सहनी, रामावती देवी, बंगरा के लालमन प्रसाद, भैसही के बुन्नीलाल प्रसाद, ध्रूप बिंद, हिरामन बिंद, सकता सहनी, अनिल सहनी, जगरनाथ यादव, दुलदुलिया की रामसखी देवी, जगरनाथा की मराछी कुंवर, कोल्हुआं के मोजद्दीन अंसारी, मधुसरेयां के जगरनाथ यादव, बलिराम सहनी, मीरअलीपुर की रौशन तारा, शमीमा खातून व आजाद अली शामिल हैं।
क्या कहते हैं बीडीओ:
दो दर्जन लाभुकों ने राशि का उठाव करने के बावजूद आवास नहीं बनाया गया है। उन्हें एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया है। इस अवधि में आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
वेदप्रकाश, बीडीओ, मांझागढ़।