अपनी पत्नी की हत्या कर शव को नहर की पटरी पर फेंक कर फरार हो गए आरोपित पति को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर थाना क्षेत्र के दहीभाता बाजार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस पूछताछ कर रही है।
मंगलवार को दहीभाता बाजार में स्थित मध्य विद्यालय के समीप स्थित अपने घर से राजेश नट उर्फ बेंगा नट तथा इसकी पत्नी मनीता देवी एक साथ निकले थे। राजेश नट घूम-घूम कर लकड़ी काटा था तथा मनीता देवी भीख मांगती थी। घर से निकलने के बाद दोनों पूरी रात वापस अपने घर नहीं लौटे। बुधवार की सुबह चार बजे राजेश नट अपने घर पहुंचा तथा अपने बच्चों व पड़ोसियों को बताया कि उसकी पत्नी की सांसें नहीं चल रही है। वह नहर पटरी पर पड़ी हुई है। यह जानकारी देने के बाद राजेश नट वहां से फरार हो गया। ग्रामीण नहर पटरी पर पहुंचे तो मनीता का खून से लहूलुहान शव नहर पटरी पर पड़ा हुआ देखा।
ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका के भाई दिनेश नट के आवेदन पर उसके पति राजेश नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश करने लगी।
इसी बीच पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर फरार आरोपित पति को छापेमारी कर दहीभाता बाजार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार कि गए आरोपित पति से पूछताछ कर रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान आरोपित पति अपनी पत्नी की हत्या करने से इन्कार कर रहा है। उसने पुलिस को बताया है कि वह तथा उसकी पत्नी साइकिल से जा रहे थे। पत्नी साइकिल के पीछे कैरियर पर बैठी थी। दोनों शराब के नशे में थे। तभी अचानक गिर जाने सिर में चोट लगने से मनीता देवी की मौत हो गई। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।