Bihar Local News Provider

गोपालगंज- चैनपट्टी गांव में मारपीट व फायरिंग में आधा दर्जन जख्मी

नगर थाने के चैनपट्टी गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर रविवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। मारपीट के दौरान हुई फायरिंग से घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाकर इधर उधर भागने लगे। मारपीट में जख्मी दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में जख्मी चैनपट्टी गांव के राकेश सिंह, पवन कुमार त्रिभुवन, गोविंद कुमार,अनूप कुमार व एकडेरवा गांव के अवध किशोर सिंह शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। नगर इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि चैनपट्टी गांव में एक ही जमीन पर दो पक्ष के लोग कब्जा करने पहुंचे थे। दोनों पक्ष के अपनी जमीन होने का दावा करने लगे। इस दौरान मारपीट में दोनों पक्ष से 6 लोग जख्मी हो गए। दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। मारपीट के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जाएगी। फायरिंग की घटना की जांच की जा रही है।